नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर देशभर में छाई शोक की लहर के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से गहरा दुख पहुंचा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। मैं उन्हें 1990 से जानती थी। भले ही हमारी विचारधाराएं अलग थीं लेकिन हमने संसद में साथ में काफी अच्छा वक्त बिताया है। एक जबरदस्त राजनेता, नेता, अच्छी इंसान। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी सहानुभूति।
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा आज दोपहर को 3 बजे निकाली जाएगी। इससे पहले उनके शव को बीजेपी के कार्यालय में रखा जाएगा। वहीं बीते मंगलवार को सुषमा को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। विपक्ष के नेता भी उनके अचानक निधन से हैरान हैं और अपनी संवेदनां जाहिर कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!