नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (वीएनआई)| भारतीय चयन समिति ने आज श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए रोहित शर्मा कप्तानी सौंपी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। टी-20 सीरीज 20 दिसम्बर से शुरू होगी।
सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा और फिर इसके मुकाबले इंदौर और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के लिए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं जबकि जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। नए चेहरों में वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और बासिल थम्पी शामिल हैं।
टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट।
No comments found. Be a first comment here!