कोलकाता, 1 फरवरी (वीएनआई)| वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट को एक बड़ा मजाक और जनता विरोधी करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उन्होंने बजट को काफी निराश करने वाला पाया है।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने संवाददाताओं को बताया, दिल्ली में भाजपा नीत सरकार शासन के लिए अयोग्य है। यह एक ऐसा बजट है जो न तो यहां का है और न वहां का। बजट में किसानों को ध्यान में रखकर किए गए प्रस्तावों के सवाल पर बनर्जी ने कहा, यह कोई तंत्र नहीं है। क्या कोई निधि किसानों को आवंटित की गई है? नहीं। उन्होंने कहा, यह बजट एक बड़ा मजाक है। यह जनता विरोधी है। मुझे निजी तौर पर यह बहुत निराशाजनक लगा।
No comments found. Be a first comment here!