इंदौर, 24 जनवरी, (वीएनआई) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड 90 रनों के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 385/9 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाते हुए 3 साल बाद अपना 30 वां शतक जड़ा। वहीं गिल ने भी अपना चौथा शतक पूरा करते हुए 112 रन बनाये। इसके आलावा हार्दिक पंड्या ने भी 38 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और विराट कोहली ने 36 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की लगातार अंतराल पर बिखरती रही और पूरी टीम 41.2 ओवर में ही 295 रन बनाकर सिमट गई। वहीं कॉनवे ने अपने अलग ही अंदाज में खेलते हुए 71 गेंदों में शतक जड़ दिया और 138 रन बनाये। वहीं निकोल्स 42 रन बनाये। इसके आलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। जबकि चहल ने दो विकेट लिए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल को मैन ऑफ़ द मैच और शुभमन को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया
No comments found. Be a first comment here!