नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज ने लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमे प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस, राहत पैकेज और लॉकडाउन समेत कई मुद्दे पर बात की। वहीँ बैठक में एफआरबीएम राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने, राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, कोरोना टेस्ट को फ्री करने और पीपीई समेत सभी मेडिकल इक्विपमेंट को मुहैया कराने की अपील की गई है।
No comments found. Be a first comment here!