नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। पेट्रोल के दाम में जहां 24 पैसे के बढ़ोतरी की गई है, तो डीजल के दाम में 30 पैसे के बढ़ोतरी की गई है। बेकाबू होती कीमतों की वजह से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
कीमते बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.09 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.72 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगो के लिए अब रसोई गैस और एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी ने दोगुनी मुश्किल खड़ी कर दी है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिससे दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और इसकी कीमत बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया। जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं उसने लोगों के आर्थिक बजट को बिगाड़ दिया है।
No comments found. Be a first comment here!