नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) देश में तेल के दामों में लगातार हो रहे बदलाव के बीच आज होली पर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे से लेकर 31 पैसे प्रतिलीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर से लेकर 27 पैसे प्रति लीटर तक कटौती हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल 70.29 रुपए प्रतिलीटर, कोलकाता में पेट्रोल 72.98 रुपए प्रतिलीटर और मुंबई में पेट्रोल 75.99 रुपए प्रतिलीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे की कटौती के बाद 73.02 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीँ दिल्ली में डीजल के दाम 63.01 रूपये और कोलकाता में डीजल के दाम 65.34 रुपए प्रतिलीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में डीजल के दाम 27 पैसे की कटौती के साथ 65.97 रूपये और चेन्नई में डीजल के दाम 27 पैसे की कटौती के बाद 66.48 रुपए प्रतिलीटर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में और कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में आज हल्का सा इजाफा देखने को मिला है।
No comments found. Be a first comment here!