मिदनापुर, 16 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आज हुई किसान रैली के दौरान एक हादसा हो गया। तेज बारिश के चलते एक टेंट का हिस्सा गिर जाने से 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री मोदी भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव से पहले अपने पूर्वांचल दौरे के बाद आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर पहुंचे थे। मोदी एक किसान रैली में किसानों के मुद्दों के जरिए राज्य सरकार और विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे थे। इस दौरान लगातार तेज बारिश से मोदी का भाषण खत्म होने से पहले ही अचानक एक टेंट गिर गया। इसकी चपेट में आकर 22 लोग जख्मी हो गए। पंडाल गिरते ही मोदी ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा, 'लोग इतने बड़े हादसे के बाद भी शांति से अनुशासन से खड़े हैं। इतना अनुशासन कहीं नहीं देखा। पंडाल टूट गया लेकिन हटने के लिए कोई तैयार नहीं है। दीदी यह दम देख लीजिए। प्राकृतिक आपदा भी इन्हें हिला नहीं पाई। मैं यहां की जनता को नमन करता हूं। रैली ख़त्म होने के बाद मोदी ने स्थानीय अस्पताल पहुंचकर घायलों हाल लेते हुए उन्हे ढांढस बंधाया।
वहीं राज्य की मुख्यमंत्री बनर्जी ने ट्वीट कर पीएम की रैली में टेंट गिरने से हुए घायलों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, 'रैली में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। सरकार इन लोगों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश करेगी।'
No comments found. Be a first comment here!