बेंगलुरु, 25 अगस्त, (वीएनआई) भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण बीते शुक्रवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोडागू में सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंची थी। जहां वह प्रेस कॉन्फ्रेस में कर्नाटक के मंत्री पर भड़क गई।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कोडागू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नाटक के राज्य मंत्री महेश पर भड़क उठीं। दरअसल उनसे कहा गया कि वक्त की कमी के चलते कॉन्फ्रेंस को जल्द खत्म करना होगा। वहीं रक्षामंत्री का कहना था कि वे तयशुदा और दिए गए वक्त के हिसाब से ही काम कर रही हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री महेश ने उनसे कहा कि समीक्षा बैठक के लिए अधिकारी उनका इंतजार कर रहे हैं और उन सबको पुनर्वास कार्य के लिए जाना है। उन्होंने कहा कि वह पहले अधिकारियों से बात कर लें, जिसपर सीतारमण राजी भी हो गयीं।
प्रेस कांफ्रेस के लिए पहुंची सीतारमण कैमरे में यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि, मैंने प्रभारी मंत्री के कहे के हिसाब से किया। यहां केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री को फॉलो कर रहे हैं। अद्भुत! आपके पास मेरे लिए मिनट-मिनट की लिस्ट है...मैं आपके कार्यक्रम के हिसाब से काम कर रही हूं। इतना नहीं जिसके बाद मंत्री ने उनसे कहा कि, उनकी बात कैमरे पर रिकॉर्ड हो रही है। इसके बाद वह दोबारा मंत्री भर भड़क गईं। निर्मला सीतारमण ने कैमरों को देखते हुए कहा, 'इसे रिकॉर्ड होने दो।' जब उनसे मीडियाकर्मियों ने माइक पर बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने बोला, 'आप जो चाहते हैं उसे रिकॉर्ड कर लीजिए।' वहीं इस घटना पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के कोडगू दौरे पर नाराजगी जाहिर की है।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेस में कर्नाटक के मंत्री पर भड़कीं
नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण बीते शुक्रवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोडागू में सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंची थी। जहां वह प्रेस कॉन्फ्रेस में कर्नाटक के मंत्री पर भड़क गई।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कोडागू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नाटक के राज्य मंत्री महेश पर भड़क उठीं। दरअसल उनसे कहा गया कि वक्त की कमी के चलते कॉन्फ्रेंस को जल्द खत्म करना होगा। वहीं रक्षामंत्री का कहना था कि वे तयशुदा और दिए गए वक्त के हिसाब से ही काम कर रही हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री महेश ने उनसे कहा कि समीक्षा बैठक के लिए अधिकारी उनका इंतजार कर रहे हैं और उन सबको पुनर्वास कार्य के लिए जाना है। उन्होंने कहा कि वह पहले अधिकारियों से बात कर लें, जिसपर सीतारमण राजी भी हो गयीं।
प्रेस कांफ्रेस के लिए पहुंची सीतारमण कैमरे में यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि, मैंने प्रभारी मंत्री के कहे के हिसाब से किया। यहां केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री को फॉलो कर रहे हैं। अद्भुत! आपके पास मेरे लिए मिनट-मिनट की लिस्ट है...मैं आपके कार्यक्रम के हिसाब से काम कर रही हूं। इतना नहीं जिसके बाद मंत्री ने उनसे कहा कि, उनकी बात कैमरे पर रिकॉर्ड हो रही है। इसके बाद वह दोबारा मंत्री भर भड़क गईं। निर्मला सीतारमण ने कैमरों को देखते हुए कहा, 'इसे रिकॉर्ड होने दो।' जब उनसे मीडियाकर्मियों ने माइक पर बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने बोला, 'आप जो चाहते हैं उसे रिकॉर्ड कर लीजिए।' वहीं इस घटना पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के कोडगू दौरे पर नाराजगी जाहिर की है।
No comments found. Be a first comment here!