इस्लामाबाद, 17 सितम्बर (वीएनआई)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई लाहौर की एनए-120 सीट पर उप चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। इस सीट पर शरीफ की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं।
'डॉन' की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लाहौर से नेशनल एंसेंबली की इस सीट के लिए कुल 44 उम्मीदवार मैदान में हैं। पाकिस्तानी सेना के जवान मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। लाहौर के इस निर्वाचन क्षेत्र से नवाज शरीफ तीन बार चुने गए हैं। अब उनकी पत्नी कुलसूम नवाज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की ओर से चुनाव मैदान में उतरी हैं।
1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा सैन्य तख्तापलट के बाद नवाज के जेल में रहने के दौरान कुलसूम ने ही पार्टी का नेतृत्व किया था हालांकि उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा। पाकिस्तान में मतदान के दौरान पहली बार बायोमेट्रिक वोट वेरिफिकेशन मशीनों का परीक्षण किया जा रहा है। 39 मतदान केंद्रों पर 100 से अधिक मशीनें लगाई गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!