नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आज सुबह से मतगणना का दौर जारी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने रुझानों में बहुमत हासिल करती दिख रही है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी है। तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है ऐसे में कांग्रेस के प्रदर्शन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जश्न का मौका दे दिया है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर खुशी का इजहार किया है।
No comments found. Be a first comment here!