कारवार, 26 अप्रैल, (वीएनआई) कर्नाटक के कारवार में एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य परआग लगने की वजह से लेफ्टिनेंट कमांडर रैंक का एक ऑफिसर शहीद हो गया है।
यह घटना आज उस समय हुई जब आईएनएस विक्रमादित्य बंदरगाह पर दाखिल हो रहा था। कुछ मिनटों बाद आग पर काबू पा लिया गया और वॉरशिप को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालाँकि इस घटना में लेफ्टिनेंट कमांडर देवेश चौहान ने अपनी जान गंवा दी। वहीं घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं।
वहीं नेवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट कमांडर चौहान ने बहादुरी से फायरफाइटर्स को लीड किया। उनकी वजह से ही आग पर काबू पाया जा सका। हालाँकि धुंए की वजह से वह बेहोश हो गए और उन्हें नेवी के अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुके थे।
No comments found. Be a first comment here!