जयपुर, 28 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने एक पत्र जारी करके कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
लालचंद कटारिया ने लिखा है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में पार्टी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है उसके बाद उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। कटारिया ने आगे लिखा है कि वह अपना मंत्री पद त्याग रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस राजस्थान में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल कार्यालय को भेज दिया है। हालांकि सोमवार को राज्यपाल कार्यालय के अधिकारी का कहना है कि उन्हें अभी तक यह पत्र नहीं मिला है। गौरतलब है कि कटारिया यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, उन्हें अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। वहीं उनका इस्तीफा अपनी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए हो सकता है, जिससे कि उनके समर्थकों में बेहतर संदेश जाए।
No comments found. Be a first comment here!