नई दिल्ली, 17 अप्रैल (वीएनआई)| सर्वोच्च न्यायालय ने आज कहा कि बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी 24 अप्रैल को होने वाली आईसीसी की बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमिताभ ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद फरवरी में बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी की बैठक में भाग लिया था।
न्यायालय ने यह भी कहा कि अमिताभ के साथ-साथ बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अमिताभ आईसीसी की बोर्ड, वित्तीय और कामर्शियल समिति ्र की बैठकों में हिस्सा लेंगे।