नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रीनगर में जुमे के मौके पर 10,000 लोगों के विरोध प्रदर्शन करने की खबरों को खारिज करते हुए मनगढ़ंत और आधारहीन करार दिया है।
ग्रह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हजारों लोगों के विरोध करने की खबरें गलत है। मंत्रालय ने कहा कि जुमे के मौके पर श्रीनगर और बारामूला में छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए थे, लेकिन इनमें 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं थे। वहीं सरकार ने ईद के मौके पर भी जुमे की तरह ही कुछ हद तक सख्ती बनाए रखने का फैसला लिया गया है।गौरतलब है कि एक न्यूज एजेंसी की ओर से खबर में श्रीनगर में जुमे के मौके पर 10,000 लोगों के आर्टिकल 370 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की बात कही गई थी।
No comments found. Be a first comment here!