नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा फैसला करते हुए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज रात 8 बजे देशभर में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज रात 12 बजे से घरों से निकलने पर पूरी तरह पांबदी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम अगले 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पिछड़ जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों को अगले 21 दिन तक घरों में ही रहने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू से कुछ ज्यादा सख्त कर्फ्यू, निर्णायक लड़ाई के लिए ये कदम बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हर एक देशवासी के जीवन को बचाना मेरी और मेरी सरकार की जिम्मेदारी है। घर के बाहर पड़ने वाला हर एक कदम कोरोना को आपके घर ला सकता है। उन्होंने कहा कि ये लॉक डाउन 21 दिनों के लिए होगा बाहर निकलना क्या होता है इसे 21 दिनों के लिए बिलकुल भूल जाए। ये लॉकडाउन ने एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है आपका सिर्फ एक कदम कोरोना जैसी महामारी को आपके घर में ले आएगा।
No comments found. Be a first comment here!