नई दिल्ली, 06 दिसंबर, (वीएनआई) देश से फरार 'स्वघोषित गुरु' नित्यानंद का पासपोर्ट सरकार ने आज कैंसल कर दिया है, साथ नए पासपोर्ट के निवेदन को भी नकार दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमने अपने सभी दूतावासों को इस संबंध में सूचित कर दिया है कि यह व्यक्ति कई आपराधिक मामलों में वांछित है। हमने अपने सभी दूतावासों से स्थानीय सरकारों के सूचित करने को कहा है। इसके अलावा भारत में इक्वाडोर के राजदूत ने उन सब खबरों को पूरी तरह खारिज किया है, जिनमें इक्वाडोर की सरकार द्वारा नित्यानंद को शरण देने की बात कही जा रही है। वहीं गुजरात पुलिस ने आज ही नित्यानंद का पता लगाने के लिए इंटरपोल से उसके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करेगी।
गौरतलब है कि नित्यानंद की वेबसाइट पर कहा गया था कि नित्यानंद ने कथित तौर पर दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर से एक द्वीप खरीद कर अपना एक देश बसा लिया है। यही नहीं इस वेबसाइट पर देश की नागरिकता, पासपोर्ट समेत तमाम जानकारियां दी हैं।
No comments found. Be a first comment here!