प्रयागराज, 23 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर में बीते मंगलवार देर रात इफको प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 से ज्यादा कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई है, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के बाद कल रात 12 बजे के आस-पास ये घटना हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया, फिलहाल गैस का लीक होना बंद हो चुका है और प्लांट को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है जिस वक्त गैस रिसाव हुआ उस समय 100 कर्मचारी प्लांट में काम कर रहे थे।