नई दिल्ली, 4 दिसंबर (वीएनआई) पॉच राज्यों के विधान सभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले आगामी दस दिसंबर को विपक्षी एकता के लिये बुलाई गई बैठक मे बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के गैरहाजिर होने का अंदेशा है.राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणामों से एक दिन पहले विपक्षी पार्टियों की यह बैठक है.
बताया जा रहा है कि मायावती इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. तेलुगु देशम के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने पिछले महीने यह बैठक बुलाई थी. लेकिन तब ज्यादातर विपक्षी नेताओं के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से यह बैठक नही हो सकी.वही बैठक अब हो रही है. टीएमसी की ममता बनर्जी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और एचडी कुमारस्वामी या उनके पिता देवगौड़ा शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि इस दिन सकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.
2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में अहम भूमिका निभाने वाली मायावती के विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होने की आशंका जताई जा रही है. समझा जाता है कि उन्हें मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके पीछे राजस्थान और मध्य प्रदेश में कॉग्रेस का बसपा के साथ गठबंधन न होना हो सकता है.
साथ ही सूत्रों ने बताया कि अगले साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए अभी विकल्प खुले है. ऐसे में मायावती की गैरमौजूदगी एक रणनीतिक हो सकती है.वैसे कुछ विपक्षी नेताओ की यह भी राय है कि सुश्री मायावती 11 दिसंबर के नतीजे ्देख कर ही अगला कदम उठायेंगी. 11 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले महागठबंधन में शामिल पार्टियों और आगे इसमें शामिल होने वाले दलों को बुलाया गया है.
No comments found. Be a first comment here!