बैंगलुरू, 28 मार्च, (वीएनआई) आईपीएल के 12वें सत्र में आज खेले गए सातवें मैच में मुम्बई इंडियन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता।
188 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन मोइन अली के 13 रन पर रनआउट होने और पार्थिव को 31 रन मार्कण्डेय द्वारा पवेलियन भेजने के बाद मुम्बई ने मैच को पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद विराट कोहली ने 46 रन और डिविलियर्स की नाबाद 70 रन की पारी ने आरसीबी को जीत की दहलीज पर ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बुमराह 19 वें ओवर की दमदार गेंदबाजी ने आरसीबी के सारे हौंसले पस्त कर दिए। आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 181/5 रन ही बना पाई। मुम्बई की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट लिए और मार्कण्डेय ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हार के बल्लेबाज़ी करने उतरी मुम्बई ने रोहित शर्मा के 48 रन और सूर्य कुमार यादव के 38 रन और हार्दिक पांड्या के नाबाद 32 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में ही 187/8 रन बनाये। इसके आलावा युवराज सिंह ने भी 23 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से चहल ने चार विकेट लिए, वहीं सिराज और उमेश ने दो-दो विकेट लिया।