मुंबई, 29 दिसंबर, (वीएनआई) मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित महिंद्रा टावर्स के पीछे साधना हाउस में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं।
हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन फोटों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह बड़ा हादसा है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि मुंबई में आज आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया था। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची हुई थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसे के हताहत होने की खबर नहीं मिली।।
No comments found. Be a first comment here!