नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 उम्मीदवारों की इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल थे। बैठक में तमाम उम्मीदवारों के नाम का फैसला लिया गया। गौरतलब है इससे पहले इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 184 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमे यूपी की 28 सीटें शामिल हैं, जिनपर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीके सिंह, हेमा मालिनी, साक्षी महाराज,संजीव बालियान प्रमुख हैं। वहीं भाजपा ने को गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवानी की जगह अमित शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
No comments found. Be a first comment here!