ओसाका, 29 जून, (वीएनआई) जापान के ओसाका में जी-20 देशों के सम्मलेन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशों की अनौपचारिक मीटिंग में सदस्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ निपटने में मदद मांगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने मीटिंग में कहा कि विश्व व्यापार संगठन को मजबूत करने की जरूरत है और संरक्षणवाद एवं आतंकवाद के खिलाफ जंग की जरूरत है। साथ ही मोदी ने एक बार फिर से आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के आयोजन की मांग की। मोदी ने आगे कहा कि दुनिया सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ निष्क्रिय नहीं रह सकती है क्योंकि इसे लेकर आम सहमति नहीं बनी है। मोदी ने कहा, मानवता के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। इससे सिर्फ निर्दोष लोगों की जान ही नहीं जाती बल्कि आर्थिक विकास बाधित होती है और सामाजिक स्थिरता भी प्रभावित होती है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूस, चीन और भारत की मीटिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और शी चिनफिंग से आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल कॉन्फ्रेंस की मांग की।
No comments found. Be a first comment here!