नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर बीते रविवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं।
इब्राहिम सोलिह की मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली विदेश यात्रा है। अपनी इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को स्थापित करने के लिए सोलिह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई है। गौरतलब है इसी साल सिंतबर में अब्दुल्ला यामीन को हराकर सोलिह मालदीव के राष्ट्रपति चुने गए थे। बीते रविवार को भारत पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने गर्मजोशी से सोलिह का स्वागत किया।
भारत ने मालदीव के राष्ट्रपति की यात्रा के साथ मालदीव को 1.4 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सोलिह से मुलाकात कर सॉफ्ट लोन के साथ उनके शुरुआती बजट के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति भवन में मालदीव के नए राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात थी। खबरों के अनुसार मालदीव की नई सरकार मदद के लिए भारत और सऊदी अरब की तरफ देख रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने मालदीव के विदेश मंत्री भारत की यात्रा की थी, उस दौरान नई दिल्ली ने 25 मिलियन डॉलर के मदद की घोषणा की थी।
No comments found. Be a first comment here!