हांगझोऊ, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई खेल 2023 के 10वें दिन आज भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल मैच में 23 रनो से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने एशियाई खेल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पुरुष क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नेपाल के खिलाफ निर्धारित २० ओवर में 202/4 रन का स्कोर किया है। नेपाल को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए जायसवाल ने 48 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक जड़ा दिया है। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक जड़ने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं 49 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले जायसवाल एशियाई खेलों के इतिहास में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जबकि रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने दो जबकि सोमपाल लामी और स्नदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में भारत के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 179/9 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने मैच में 23 रनों से जीत दर्ज की। नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ने 32 रन, संदीप जोरा ने 29 रन, कुशल माला ने 29 रन और कुशल भुरतल ने 28 रन का योगदान दिया। भारत के लिए आवेश खान और रवि विश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!