नई दिल्ली, 19 जनवरी (वीएनआई) राफेल पर 'द हिंदू' की इन्वेस्टिगेशन स्टोरी का वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बीते शुक्रवार को खंडन कर दिया है। गौरतलब है इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी के 126 के बजाय 36 लड़ाकू जेट विमानों को खरीदने के फैसले से प्रत्येक विमान की कीमत में 41 फीसदी से अधिक की वृद्धि हो गई।
वित्तमंत्री जेटली ने बीते शुक्रवार शाम को एक के बाद एक ट्वीट कर इस रिपोर्ट का खंडन किया है। जेटली ने कहा कि राफेल डील पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जांच की गई है और वर्तमान में सीएजी इसकी जांच कर रही है। जेटली ने कहा कि राफेल पर पब्लिश नया आर्टिकल 'झूठे गणित' पर आधारित है। जेटली ने कहा इस रिपोर्ट ने 2016 की डील को 2007 से तुलना कर स्कैम बना दिया। जेटली ने कहा कि ऐसे झूठे आंकड़ों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। वहीं, रक्षा मंत्रालय ने भी 'द हिंदू' की रिपोर्ट के हवाले से एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस कहानी में गलत तथ्य हैं जिसका कोई तर्क नहीं है। रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री संसद में सभी सवालों का जबाव दे चुकी हैं।
गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने द हिंदू की रिपोर्ट का ही हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता' करने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार से पूछा था कि जब एयरफोर्स को 126 एयरक्राफ्ट की जरुरत थी, तो क्यों सरकार ने सिर्फ 36 राफेल विमानों का सौदा किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!