नई दिल्ली, 7 जून (वीएनआई)| लेनेवो इंडिया ने आज अमित दोशी को कंपनी का चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीमएओ) नियुक्त किया।
वह भारत और दक्षिण एशिया में कंज्यूमर्स इंटरप्राइजेज और छोटे व मझौले कारोबार (एसएमबी) क्षेत्र में प्रगति की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह लेनोवो के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, (एशिया-पैसिफिक) को रिपोर्ट करेंगे।
भारत में लेनेवो के प्रबंध निदेशक और सीईओ राहुल अग्रवाल ने कहा, अमित ने लेनेवो ब्रांड के पिछले पांच साल के सफर में अहम भूमिका निभाई है। अमित दोशी लेनेवो में आने से पहले एफएमसीजी उद्योग से जुड़े थे वह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में अपना योगदान दे चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!