नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राज्य में वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीनों में आई खराबी के विरोध में दिल्ली पहुंचे। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वो प्रधानमंत्री के निर्देश पर काम कर रही है।
चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आंध्र प्रदेश में वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीनों में आई खराबी के विरोध में दिल्ली पहुंचे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 से 40 प्रतिशत ईवीएम ने ठीक से काम नहीं किया। वहीं नायडू ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर 150 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि यहां ईवीएम ने ठीक से काम नहीं किया है। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग एक स्वायत्त निकाय है लेकिन वो पीएम और भारत सरकार के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि चुनाव आयोग हम लोगों का सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आयोग इस पर कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं देता है तो वो धरने पर बैठ जाएंगे। गौरतलब है कि नायडू के साथ-साथ तेलुगी देशम पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता भी साथ थे।
No comments found. Be a first comment here!