रांची, 12 फरवरी, (वीएनआई) झारखंड सरकार ने आतंकी कनेक्शन का हवाला देकर कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को एक बार फिर से बैन कर दिया है।
यह कार्रवाई क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट ऐक्ट 1908 के सेक्शन 16 के तहत की गई है। पिछले साल भी झारखंड सरकार ने आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट से कथित संबंधों के कराण पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज पीएफआई को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी कर दिया है। पीएफआई पर आतंकी साठगांठ का आरोप है। पीएफआई को बैन करने के लिए झारखंड सरकार ने आतंकी कनेक्शन का हवाला दिया है।
No comments found. Be a first comment here!