नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) भाजपा ने कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस मुस्लिमों से पूछकर सत्ता चलाती है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने चव्हाण के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में हिंदुओं को गाली दी जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेता कहते हैं कि वह केवल मुस्लिमों के लिए किसी सरकार में शामिल हैं। तो आखिर हिंदुओं, सिखों, पारसियों ने आखिर क्या गुनाह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर सत्ता चलाती है। वहीं बीजेपी ने असदुद्दीन ओवैसी पर करारा कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जिन्ना बनने की राह पर चल रहे हैं।
गौरतलब है कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा था महाराष्ट्र में हमारी सरकार है। महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम इस सरकार में शामिल हुए हैं। कई मुस्लिम भाइयों ने कहा था कि हमारी सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी है, बीजेपी को अगर रोकना है तो कांग्रेस को इस सरकार में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा जब तक कांग्रेस सरकार में शामिल है तब तक हम महाराष्ट्र में सीएए लागू नहीं होने देंगे।
No comments found. Be a first comment here!