वॉशिंगटन, 04 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के आ रहे नतीजे में देश के 46वें राष्ट्रपति बनने की ओर जो बाइडेन 223 इलेक्टोरल वोट के साथ आगे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व उप-राष्ट्रपति बाइडेन राष्ट्रपति बनने की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी जीत का पूरा भरोसा है। बाइडेन के पास इस समय 223 इलेक्टोरल वोटस हैं जबकि ट्रंप के पास 204 वोट्स हैं। जीत के लिए दोनों उम्मीदवारों को 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत है।
गौरतलब है अमेरिका में राष्ट्रपति पद का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बाइडेन के बीच है और कड़ा है।