अहमदाबाद, 30 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज अपने गुजरात दौरे पर देश को 'राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक' समर्पित करेंगे।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गौरतलब है राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक में महात्मा गांधी की प्रतिमा है। वहीं, 80 अन्य सत्याग्रहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है जो महात्मा गांधी के साथ ऐतिहासिक दांडी मार्च का हिस्सा रहे थे। महात्मा गांधी ने ये आंदोलन 1930 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए शुरू किया था। नवसारी जिले के दांडी स्थित इस स्मारक में ऐतिहासिक 1930 की नमक यात्रा की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं। वहीं प्रधानमंत्री स्मारक का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात दौरे पर एक अन्य कार्यक्रम में सूरत एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी भूमि पूजन करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!