जम्मू, 15 दिसंबर (वीएनआई)| जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को सड़क की बुरी स्थिति की वजह से आज एकतरफा यातायात के लिए खोला गया। जम्मू प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। इस राजमार्ग को तीन दिन तक बंद रखने के बाद आज ही एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात को मंजूरी दी जाएगी। वाहनों को श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति होगी लेकिन विपरीत दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।"
No comments found. Be a first comment here!