नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) रेलवे से सफर करने वाले लोगो को लिए 1 सितम्बर से रेल यात्रा महंगी होने वाली है, खासकर जो ई-रेल टिकट के जरिए यात्रा करते हैं।
गौरतलब है कि रेलवे ने कल से ही ई-टिकट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को दोबारा से लागू किया है। इस तरह अब यात्रियों को आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट रिजर्वेशन कराने पर ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। 1 सितंबर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज फिर से लगने जा रहा है। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपये से 40 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा।
एक जानकारी के अनुसार स्लीपर ई-टिकट पर 20 रुपए का सर्विस चार्ज देना होगा, वहीं एसी क्लास के ई-टिकट पर 40 रुपए का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। जबकि भीमएप से स्लीपर के लिए पेमेंट करने पर 10 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा और भीमएप से एसी के लिए पे करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज होगा।
No comments found. Be a first comment here!