नई दिल्ली, 9 दिसंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार दानिश अली के निष्कासन के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधि बताया गया है। बसपा की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बसपा ने अपने बयान में कहा कि आपको पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल न हों। बयान में आगे कहा है कि आपको यह स्पष्ट करना भी अनिवार्य है कि आप 2018 में कर्नाटक में देवेगौड़ा के नेतृत्व में जनता पार्टी में काम कर रहे थे। उस समय बसपा और देवेगौड़ा की जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही थी और आपको अमरोहा से टिकट इस शर्त पर दिया गया था कि आप पार्टी के लिए काम करेंगे। हालांकि, ऐसा लगता है कि आप उस समय किए गए वादे भूल गए हैं। इसलिए, आपको पार्टी से निलंबित किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!