नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) जामिया मिलिया इस्लामिया में 15 दिसंबर 2019 को हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने एक बार फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है,
एक जानकारी के अनुसार वीसी नजमा अख्तर इस घटना की दो रिपोर्ट को पहले ही मंत्रालय को भेज चुकी हैं, उन्होंने पुलिस कार्रवाई की जांच की अपनी मांग फिर से दोहराई है और यह मुद्दा उठाया कि इस विषय में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। जामिया कुलपति ने उच्चतर शिक्षा सचिव अमित खरे के साथ हुई बैठक में सोमवार को छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर 15 दिसंबर 2019 को जामिया विवि में विरोध प्रदर्शन हुए थे। भीड़ ने मथुरा रोड और सरिता विहार-नोएडा रोड पर जाम लगा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!