लंदन, 27 नवंबर, (वीएनआई) ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ब्रेक्जिट को लेकर संसद के निशाने पर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर 11 दिसंबर को वोटिंग होगी।
गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन के देशों ने बीते रविवार को ब्रेग्जिट समझौते को मंजूरी दी, जो 28 सदस्यों वाले आर्थिक समूह से ब्रिटेन के अलग होने का आधार होगा। अब इस समझौते को ब्रिटिश संसद की मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जा सकेगा। ब्रसेल्स के साथ पिछले दो साल से इस समझौते पर चल रही बातचीत की प्रक्रिया बेहद जटिल और दुखदायी रही। अब थेरेसा को अंतिम और सबसे बड़ी अड़चन पार करने की चुनौती है। उन्हें ब्रिटिश संसद में इस समझौते को मंजूरी दिलानी होगी, जहां उनकी अपनी ही पार्टी के अनेक सांसद इसका अब भी जोरदार विरोध कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!