नई दिल्ली 26 फरवरी (अनुपमाजैन, वीएनआई) रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में रेल बजट पेश करते हुए हुए आम जनता खास तौर पर महिलायों, बुज़र्गों और विकलांगों की तरफ खास ध्यान दिया है जिसमे महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. बुजुर्गों और गर्भवती महिलायों को लोअर बर्थ की सुविधा मिले इस बात का ध्यान रखा जाएगा, महिला यात्रियों के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा, इसके अलावा नेत्रहीन लोगों के लिये सभी नव निर्मित कोच ब्रेल युक्त होंगे, बुज़ुर्गों , विकलांगों, जरूरतमंद लोगों के लिये के लिये व्हील चेयर के लिए ऑनलाइन बुकिंग चालू होगी.यात्रियों की सुरक्षा के लिए 182, और दूसरी शिकायतों के लिए 138 हेल्पलाइन नंबर होगा.