रायपुर, 14 अगस्त, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास टंडन का आज रायपुर में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राज्यपाल के निधन के बाद छत्तीसगढ़ में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण तो होगा, लेकिन राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन के बाद उनके सम्मान कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। बलरामदास टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनको आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि बलरामदास टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देख-रेख में लगी हुई थी।
गौरतलब है कि बलरामदास टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक थे। बलरामदास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार संभाला था। बलरामदास टंडन 6 बार विधायक चुने गए। वो आपालकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में भी रहे। उन्होंने 1977-79 और 1997-2002 तक प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में कई मंत्रालयों में कार्य भी किया।
No comments found. Be a first comment here!