हरिकोटा, 31 मार्च, (वीएनआई) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन सोमवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी-C45 को लॉन्च करेगा।
इसरो ने ट्विट कर लिखा, श्रीहरिकोटा में एक शाम! सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 1 अप्रैल को सुबह 09:30 बजे PSLVC45 के प्रक्षेपण के लिए सभी चीजें सेट । EMISAT और 28 विदेशी उपग्रह ऑन बोर्ड। हमारे अपडेट जारी रहेंगे।
गौरतलब है इसरो पीएसएलवी-C45 के जरिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से तैयार EMISAT को ले जाएगा। पीएसएलवी-C45 के अलावा 28 विदेशी सैटलाइट्स को भी लॉन्च किया जायेगा।
No comments found. Be a first comment here!