नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत की मेजबानी में यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के अपने दूसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के हाथो 8 विकेट से करारी हार के बाद इस विश्वकप में भारत का सफर अब लगभग समाप्त सा हो गया है। ये भारत की लगातार दूसरी हार है, इसे पहले पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।
विश्वकप में आज करो या मरो के इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 110 रनों का स्कोर बनाकर 111 रन का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 23 रन, जडेजा ने नाबाद 26 रन 19 रन बनाये, इसके आलावा रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और कप्तान कोहली ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। न्यूज़ीलैण्ड की ओर से बोल्ट ने तीन विकेट ओर ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाज़ी को पटरी से उतारते हुए सिर्फ 14.3 ओवर्स में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। डैरिल मिचेल ने 35 गेंदों में 4 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 33 रनो की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से बुमराह ने दो विकेट लिए।