पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 22 जुलाई, (वीएनआई) पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 438 रन बनाये। जिसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज़ 86/1 रन बना लिए है। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अभी भी 352 रन पीछे है। वहीं भारत ने पहला टेस्ट जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
दूसरे दिन अपना 500 वां अंतराष्ट्रीय मुक़ाबला खेल रहे विराट कोहली ने 87 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक जड़ा। वहीं क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर अपना 29वां टेस्ट शतक जमाया था। इसके साथ ही कोहली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 76वां शतक लगाकर 500 वे मुक़ाबले में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है। कोहली आलावा जडेजा ने 61 रन और आश्विन ने 56 रन बनाकर अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं ऋषभ पंत की जगह अपनी जगह स्थापित करने के लिए जूझ रहे ईशान किशन मात्र 25 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो ने आखिरकार भारतीय टीम की पहली पारी को 438 रनों पर समाप्त कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए कीमार रोच और वॉरिकैन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं जेसन गोल्डर ने भी 2 विकेट लिए। उनके अलावा शैनन गैब्रिएल ने भी 1 विकेट लिया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाज़ो को विकेटों के लिए तरसाया और तेजनारायण चन्द्रपॉल और ब्रैथवेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने चन्द्रपॉल को 33 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर है।
No comments found. Be a first comment here!