सुनील जैन ,नयी दिल्ली ,30 -09 -2016 ,वी एन आई
पिछले दिनों में भारतीय खिलाडियों ने रियो में आयोजित पैरा ओलंपिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया ! पहले पैरा ओलंपिक्स 1960 में रोम में आयोजित हुए जिसमें 23 देशों के 400 खिलाडियों ने भाग लिया,1960 के बाद प्रत्येक नियमित ओलिंपिक वर्ष में ,पैरा ओलंपिक्स का आयोजन होता है !यूँ जुलाई 1948 में व्हील चेयर पर चल रहे एक्स सर्विस स्टाफ के लिए एक खेल प्रतियोगिता लन्दन में आयोजित की गयी थी