नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) देश में अनलॉक-4 की गाइडलाइन लागू होने से पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बाद कुल मामलो की संख्या बढ़कर 34 लाख के पार पहुँच गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 76472 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल केस बढ़कर 34,63,973 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1021 लोगों की जान गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 62,550 हो गई है। जबकि अभी तक कोरोना के 26,48,999 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में 7,52,424 सक्रीय मामले हैं।
No comments found. Be a first comment here!