भोपाल, 3 दिसंबर(वी एन आई) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी जहरीली गैस से हुए हादसे की 32वीं बरसी पर आज दिवंगतों को श्रद्घांजलि देने के लिए प्रार्थना सभायें हुई। विभिन्न संगठनों ने प्रभावितों की उपेक्षा को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। गौरतलब है कि दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को यूनियन कार्बाइड से रिसी जहरीली गैस ने भोपाल में भारी तबाही मचाई थी, हजारों की मौत और लाखों के बीमार होने का दर्द आज भी यहां के लोगों के जेहन में है। बरसी के मौके पर हर वर्ष विरोध-प्रदर्शन के साथ गैस पीड़ित मुआवजे के अपने हक का नारा बुलंद करते आ रहे हैं।
सरकार की ओर से भोपाल गैस त्रासदी की 32वीं बरसी पर आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन भी यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में प्रतिज्ञा सभा का आयोजन कर रहा है। इसमें गैस पीड़ितों द्वारा अपने हक की लड़ाई जारी रखने की प्रतिज्ञा की जाएगी।
वहीं, भोपाल ग्रुप फॉर इन्फर्मेशन एण्ड एक्शन, भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा, डाओ-कार्बाइड के खिलाफ बच्चों के संगठन ने विरोधस्वरूप रैली शुरू कर दी है। वे इस क्रम में डाव केमिकल्स और यूनियन कार्बाइड ्कंपनी का पुतला भी जलाया गया.वी एन आई