नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय सेना ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि उत्तरपूर्वी राज्यों से जुड़ी कई झूठी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इनपर विश्वास ना करें।
सेना ने ट्वीट कर लिखा है, 'झूठ और दुष्प्रचार से बचें'.. झूठी खबरें और दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर कुछ अहितकर तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा है। झूठी अफवाहों से बचें, झूठी खबरों को न सुने न देखें, न उस पर ध्यान दें। भारतीय सेना - देश की सेना'
गौरतलब है पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों को यहां तैनात किया गया है। लेकिन इसी बीच कई लोग गुमराह करने वाली और हिंसक जानकारी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। जिससे लोगों तक गलत संदेश पहुंच रहा है।
No comments found. Be a first comment here!