श्रीलंका के भीषण आंतकी हमलों के आत्मघाती हमलावरों में एक महिला भी

By Shobhna Jain | Posted on 24th Apr 2019 | विदेश
altimg

कोलंबो, 24 अप्रैल (वीएनआई) श्रीलंका में गत रविवार को ईस्टर के पावन पर्व ्पर किये गये नौ  भीषण आतंकी हमलों के पीछे आत्मघाती हमलावरों में एक महिला भी थी.  न्यूज एजेंसी रॉयर्टस के हवाले से रक्षा मंत्री लक्ष्मण किरियेला  ने यह बयान आया है. रविवार को ईस्टर के मौके पर हुई इस धमाके में मरने वालों की संख्या 359 तक पहुंच गई है. जिसमें 39 विदेशी  सहित १३ भारतीय हैं.इन हादसों मे ५०० से अधिक लोग घायल हुए.  इसी बीच  श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि भारत ने श्रीलंका के साथ खुफिया जानकारी शेयर की थी, लेकिन इस पर कार्रवाई करने को लेकर हमसें लापरवाही हुई. श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने यह बात मंगलवार को कोलंबो में  ेक निजी न्यूज टेलीविजन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही.  विक्रमसिंघे ने कहा, 'भारत ने खुफिया जानकारी दी थी, लेकिन हम इस पर कैसे कार्रवाई करें, इसको लेकर लापरवाही हुई. खुफिया जानकारी नीचे तक नहीं पहुंची.' साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीलंका के जांचकर्ता पाकिस्तान और चीन सहित कई देशों के साथ संपर्क में थे. 

सूत्रों के अनुसार भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पहले विस्फोट से करीब 2 घंटे पहले अपने श्रीलंकाई समकक्षों से संपर्क किया था और हमले को लेकर आगाह किया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि हमलावर विशेष तौर पर गिरिजाघरों पर हमला कर सकते हैं.साथ ही विक्रमसिंघे ने कहा, 'इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के समूह में श्रीलंका के नागरिक ही शामिल हैं, लेकिन उन्हें विदेशी कनेक्शनों की मदद मिली थी. इसलिए हमने कुछ विदेशी एजेंसियों से मदद मांगी है, ताकि हम विदेशी लिंक के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. हमारा भारत के साथ खुफिया जानकारी साझा करने का अच्छा सिस्टम है. हमें अमेरिका और यूके से भी ममद मिली है. हमारी प्राथमिकता आतंकवादियों को पकड़ना है. जब तक हम ऐसा नहीं करते, कोई भी सुरक्षित नहीं है.'वी एन आई


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 9th Dec 2023

BOX OFFICE-BALCONY ETC.
Posted on 22nd Jul 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india