नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) भारत में लगातार तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब सबसे ज्यादा वायरस से प्रभावित 1200 जगहों का पता लगाकर उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
गौरतलब है कंटेनमेंट मतलब ऐसे इलाके जहां कोरोना के कुछ मरीज मिलते हैं और उस इलाके को सील कर दिया जाता है। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाता है। इनमें अधिकतर जगह उन राज्यों में हैं, जहां 100 से ज्यादा संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। इन कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया गया है। अब यहां के निवासियों के घर से निकलने पर प्रतिबंध लग गया है।
No comments found. Be a first comment here!