नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है।
सोनिया गाँधी ने प्रधनमंत्री मोदी को लिखी अपनी चिट्ठी में उद्योग के लिए राहत पैकेज और आम लोगों के लिए भी रिलीफ का सुझाव भी दिया है। उन्होंने चिट्ठी में सप्लाई चेन को भी मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि केंद्र सरकार सभी EMI पर 6 महीने के लिए रोक लगाए। इस दौरान का ब्याज भी बैंकों द्वारा माफ करने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सेक्टर वाइज राहत पैकेज की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि मजदूरों और गरीबों को राहत देने के लिए न्याय योजना लागू करके उनके खातों में सीधी आर्थिक मदद भेजी जाए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया है।
No comments found. Be a first comment here!