कोलकाता, 19 जून (वीएनआई)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की ओर से आहूत अनिश्चितकालीन बंद के बीच आज लोगों से 'आग से खेलने' की बजाय दार्जिलिंग में शांति बनाए रखने की अपील की।
ममता बनर्जी ने नीदरलैंड्स के लिए रवाना होने से पहले कहा, मैं दार्जिलिंग के सभी लोगों से शांति बनाए रखने अपील करना चाहूंगी। बैठकों व बातचीत के जरिए ही समस्या का समाधान निकाला जा सकता है और इसके लिए शांति जरूरी है। उन्होंने कहा, मैं पहाड़ी लोगों और अन्य के बीच भेद नहीं करती। हम राज्य में हर जगह काम करते हैं। चीजों को जलाना सही नहीं है। आग से खेलने की बजाय शांति बहाली की जानी चाहिए। ममता बनर्जी नीदरलैंड्स के द हेग में 22 जून को संयुक्त राष्ट्र के पब्लिक सर्विस डे को संबोधित करेंगी।